

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, जिला इकाई जांजगीर-चांपा द्वारा आज जिले के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से सौजन्य मुलाकात की गई। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित एवं स्वागत किया।


भेंटवार्ता के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने आगामी दिनों में लिपिकों की पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर भी जिला शिक्षा अधिकारी से सकारात्मक चर्चा की।जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिन्हा ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपने पद की जिम्मेदारी को निष्पक्षता एवं दक्षता के साथ निभाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संघ के उप प्रांताध्यक्ष कौशलेश सिंह क्षत्री, जिलाध्यक्ष विशाल वैभव, संभागीय संरक्षक श्रवण वैष्णव, आशुतोष सिंह, किसलय लहरे, गोवर्धन कश्यप, रूपेश राठौर, आशुतोष राठौर, चमेली रत्नाकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।