

जांजगीर-चांपा। जिले में आज विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम मिसदा के मिनी स्टेडियम में आयोजित विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकसभा जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया।

सांसद श्रीमती जांगड़े ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेलों से अनुशासन, टीम भावना, आपसी सहयोग और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा यह खेल महोत्सव गांवों की प्रतिभा को निखारने और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने सराहनीय प्रयास है। ग्रामीण अंचलों के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिन्हें सही अवसर मिलने पर वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। सांसद ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में भी अग्रणी बनकर देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाएं।

महोत्सव में 100 मीटर दौड़ 15 से 19 वर्ष, गेड़ी दौड़, रस्सा कसी, वालीवाल, 100 मीटर दौड़ 19 से 30 वर्ष, गिल्ली डंडा 15 से 19 वर्ष, खो-खो 15 से 19 वर्ष, कबड्डी, 15 से 19 वर्ष सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को सांसद श्रीमती जांगड़े ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।





