छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाराजनीतिक

मोबाइल एप से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का होगा निःशुल्क बीमा …

जांजगीर-चांपा। केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले का कोई भी नागरिक घर बैठे ही योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता है। योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना-2011 में सूचीबद्ध परिवारों के सदस्य लाभ ले सकते है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है एवं आमजन मोबाइल एप के माध्यम से भी योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार का लाभ मिलेगा। योजना में पंजीकृत परिवार को देशभर के किसी भी चिन्हित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा रहेगी। भर्ती होने से सात दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व डिस्चार्ज होने के दस दिन बाद तक का चैकअप व दवाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। अस्पातल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना व कुज्हा प्रत्यारोपण सहित चिन्हित अन्य गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड करें रजिस्ट्रेशन – आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से पीएमजेएवाई एप डाउनलोड करने के उपरांत एप ओपन कर लॉगिंन पर क्लिक करना होगा। फिर बैनीफिशरी ऑप्शन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरिफाई पर क्लिक करना होगा तथा मोबाइल में आए ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज कर मोबाइल स्क्रीन पर नीचे लिखे कैप्चर को भी दर्ज करना होगा। इसके उपरांत आगे मांगी जाने वाली जानकारी को भरना होगा। यदि कोई व्यक्ति इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं है, तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा। यदि कोई व्यक्ति सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 में सूचीबद्ध हैं, तो वे एप में आगे बढ पाएंगे। इसके बाद पहचान कार्ड में पंजीकृत उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे।एप में जिस भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करना है, उनका नाम नारंगी रंग में ऑप्शन में लिखना होगा तथा उसके सामने के ऑप्शन डू ई-केवाईसी पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ऑथोराईजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करने के उपरांत लाभार्थी के आधार में दर्ज मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा एवं ओके कर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रमाणीकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है।

आयुष्मान कार्ड करे डाउनलोड – एप में ई-केवाईसी पूर्ण होने के बाद व्यक्ति का  नाम, जो पहले नारंगी रंग में था अब वह ई-केवाईसी होने के बाद हरे रंग में आ जाएगा। इसके 15-20 मिनट बाद नाम के आगे लिखे आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।

Related Articles