Uncategorized

स्वच्छता ही सेवा एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ: 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक होगा आयोजित …

img 20250917 wa01706675218790474049129 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में स्वच्छता ही सेवा एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ आज विविध कार्यक्रमों के साथ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह तथा मातृत्व वंदना योजना मातृत्व लाभ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से मोटापे का समाधान, स्थानीयता का बढ़ावा, प्रांरभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा/पोषण, शिशु एवं बाल्यावस्था आहार,  मेनस्ट्रीमिंग गतिविधियां एवं डिजिटाइजेशन पर जोर दिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20250917 wa01658040428616626947869 Console Corptech

जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता अग्रवाल ने बच्चों की सुरक्षा, लैंगिक असमानता एवं बाल विवाह रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय में स्वच्छ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर, बीएमआई एवं एचबी टेस्ट का आयोजन हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पोषण माह का हुआ शुभारंभ – पोषण माह 2025 का शुभारंभ विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी टीम द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के माध्यम से किया गया। इसमें पर्यवेक्षक, हितग्राही, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं शामिल हुईं। विधायक श्री ब्यास कश्यप ने स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण रैली निकाली गई।

Related Articles