
अकलतरा ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक इंदिरा उद्यान अकलतरा में हुई, जिसमें राजीव युवा मितान क्लब अकलतरा संघ गठन करने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें लगभग 40 से 50 ग्राम पंचायत के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी अध्यक्षों के सर्वसम्मति से निर्वाचन प्रक्रिया करने का निर्णय लिया जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया सभी की उपस्थिति में हुआ जिसमें पूर्ण बहुमत से राजीव युवा मितान अकलतरा संघ का अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कौशिक निर्वाचित हुआ । इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष गढ़ मुकेश कौशिक, थामेश्वर दास, पृथ्वी पाल, शिश राम, दीपक सूर्यवंशी, शशांक साहू, जितेंद्र वर्मा,योगेंद्र सिंह, गजा रत्नाकर, लता पटेल, देवेंद्र कुमार , अलख श्रीवास, कुशल पटेल, श्रवण श्रीवास, रघुवीर पटेल,नरेंद्र लहरे, शैलेंद्र शिव सिंगसर्वा, महेंद्र कुमार, माया राम, परिच्छित, नंद कुमार, दिलीप राठौर, तेज सिंह, रामकुमार कश्यप, जयेंद्र तिवारी, द्वारिका, रवि बरेठ, विश्वनाथ, दुर्गा नायक, त्रिलजुगी साहू, शिवा जोगी, प्रभात भारद्वाज, परमानंद, कृष्णा भारती, अमर कश्यप, राहुल कुमार, दीपक महाराज, परमेश्वर कौशिक, रमा शंकर साहू, कार्तिक आदि उपस्थित रहें ।