छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अब्दुल कलाम नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजी गई नीलिमा पाण्डेय, एमएमआर पीजी कॉलेज चांपा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं नीलिमा पांडेय…

चांपा। एमएमआर पीजी कॉलेज चांपा की असिस्टेंट प्रोफेसर नीलिमा पांडेय को बेंगलुरु में अब्दुल कलाम नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सोशियल एंड एकॉनामिक्स रेफ़ार्मस बेंगलुरु द्वारा बेस्ट टीचिंग, पब्लिकेशन एंड रिसर्च के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता वीरेन केशव, सूर्या, फ़िल्म निर्देशक एम भारतीश, वेंकटरमैया, मिसेज इंडिया 2022 की आतिथ्य में IISER बेंगलुरु द्वारा प्रदान किया गया। वर्तमान में नीलिमा पाण्डेय कॉलेज में HOD botany में कार्यरत हैं।

Related Articles