छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन …

चांपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा शहर द्वारा राहुल गांधी के पुनर्विचार याचिका पर आए फैसले में मोदी सरकार की भूमिका के खिलाफ आज दिन शुक्रवार को शाम 4.30 ब्लॉक चाम्पा में समस्त कांग्रेसजन बापू बालोद्यान में गांधी जी के मूर्ति के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक धरने पर बैठ गए व रघुपति राघव राजाराम,गीत गाकर विरोध जताया राहुल गांधी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी, केंद्र सरकार हाय हाय,राहुल गांधी से डरता है ईडी, सीबीआई, को आगे करता है, नरेन्द्र मोदी इस्तीफा दो, के नारो के साथ भारी ग़ुस्सा काँग्रेसजनो में दिखा।कार्यक्रम में मुख्यरुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, जोन प्रभारी नारायण सोनी, अनिल मोदी, समद बेग, उपकार सिंग ढिल्लो,भीषम राठौर, श्रीमती शांति सोनी, भालचंद्र तिवारी ,रामबाई स्वर्णकार,लता श्रीवास, पार्षद गोविन्द देवांगन, अनिल रात्रे, तमिन्द देवांगन, पुरषोत्तम देवांगन, रंजन कैवर्त, भुपेंद्र यादव, राजकुमार सोनी, अनिल गुप्ता, सुदेश अहीर, गुलशन सोनी, अनिल बनकर, हरीश पांडेय, शिवनंदन साहू, विपिन देवांगन, हेमंत सोनी, राजकुमार सरोज ,जमुना राठौर ,जगन्नाथ देवांगन, भागीरथी दुबे ,अंशुमन दुबे, जफर अंसारी, हसन कुरैशी, जीवन बंजारे, राकेश जोशी, टिकेंद्र यादव, शिवशंकर निषाद सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

mahendra Console Corptech

Related Articles