कोरबाछत्तीसगढ़जांजगीर चांपाबिलासपुररायपुर

आईआईएचटी के रीडर पुर्णेश्वर रंगारी पर रेप का सनसनीखेज आरोप, उरगा पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे…

जांजगीर-चांपा। भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के रीडर पर एक युवती ने बलात्कार का सनसनीखेज आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, काफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद जब युवती बेहोश हो गई, तब रीडर ने युवती की आबरू तार-तार कर दी। मामले में उरगा पुलिस ने आरोपी रीडर पुर्णेश्वर रंगारी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

लछनपुर चांपा में संचालित भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में रीडर के पद पर कार्यरत पुर्णेश्वर रंगारी के खिलाफ उरगा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है, जिसके मुताबिक पुर्णेश्वर रंगारी ने एक युवती को छत्तीसगढ़ी गाना रिकार्ड और एलबम में काम देने का झांसा दिया। रीडर पुर्णेश्वर रंगारी पर आरोप है कि उसने युवती को अपने स्टूडियो ग्राम चीतापाली में बुलाया और उसे नशीली काफी पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में युवती का बलात्कार किया गया। युवती का कहना है कि इस बीच पुर्णेश्वर रंगारी ने उससे हजारों रुपए उधार भी लिया था, जिसका ट्रांजेक्शन बैक खाते में हुआ है। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद रीडर पुर्णेश्वर रंगारी ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी अन्य को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।  

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles