हसदेव के हीरो कार्यक्रम द्वारा किशोरियों एवं महिलाओ को 100 सेनेटरी पैड, आयरन, फोलिक एसिड, माल्टीविटामिन टेबलेट एवं सिरप दिया गया …
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन पर ज़िला प्रशासन एवं यूनिसेफ की संयुक्त तत्वाधान में युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम द्वारा अकलतरा विकास खंड के ग्राम पंचायत कापन में अंतरराष्ट्रीय मासिक माहवारी दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ग्रामीण किशोरियों एवं महिलाओ द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समेत स्व सहायता समूह की सक्रीय महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहें । यह कार्यक्रम हसदेव के हीरो अकलतरा विकास खंड समन्वयक अधिकारी नरेन्द्र कश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमे महिला एवं बाल विकास कापन सेक्टर सुपरवाइजर करिश्मा टांडे द्वारा बताया गया की मासिक माहवारी पर पुरुषों को सामने आने की जरूरत है और इसमें हम खुलकर बात करने की आवश्यक है तब जाकर लोगो एवं समाज में जागरूक आएगी इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विकास पांडे के द्वारा बताया गया है कि सिकलिन पेशेंट को आयरन का टेबलेट खाने से बचना चाहिए एवं पैड प्रयोग करना चाहिए । तथा सरपंच शंकर गौतम द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अपने स्तर में जो भी आवश्यकता सहयोग की बात करते हुए लोगों को मासिक माहवारी को स्वच्छता रखने की सलाह दिए गए। कापन सकूल प्रभारी उमेश्वरी साहू द्वारा भी जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में हसदेव के हीरो कार्यक्रम के स्वयं सेवक विशाल पटेल,दीपिका ,शिवकुमारी,सरोज , शारदा , गायत्री गायत्री खैरवार समेत अन्य वालंटियर उपस्थित रहे।