Uncategorized

कचहरी चौक से महिला CHO का अपहरण,पुलिस जांच में जुटी …

img 20240628 wa00273076525505182129727 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ती। इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बडी खबर निकल कर सामने आ रही है जॅंहा सराईपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य कैंद्र में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे का अपहरण कर लिया गया है। गुरुवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया है। भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस मे FIR दर्ज कराई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

फिलहाल एक ऑडियो सामने आया है इस ऑडियों से अपहरण और फिरौती जैसे बातों की पुष्टि हो रही है।ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। तय समय तक फिरौती की रकम जब नहीं मिली तो किड़नैपर्स ने फोन कर भाई से गालीगलौज की साथ ही बहन को जान से मारने की धमकी दी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

धमकी देने वाले कॉल का ऑडियो सामने आया है,जिसमें किडनैपर्स CHO के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दे रहा है। बिलासपुट IG  डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि सक्ती में अपहरण की एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर रिपोर्ट लिख ली गई है।

Related Articles