Uncategorized

बम्हनीडीह ब्लॉक में अतिशेष शिक्षकों को पनाह दे रहे है बीईओ, अभी तक जारी नहीं हुआ शिक्षको का कार्यमुक्ति आदेश …

img 20250626 wa00748398928525280734214 Console Corptech

चांपा। युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों का जिला एवं संभाग स्तर पर काउंसलिंग कर रिक्त पदों पर पदांकन किया गया।स्कूल शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि अतिशेष शिक्षकों को नवीन पदस्थापना वाले शाला के लिए कार्यमुक्त आदेश जारी किया जाना था तथा एलपीसी भी जारी किया जाना था। लेकिन बम्हनीडीह ब्लॉक में बीईओ ललित जाटवर द्वारा स्थानांतरित शिक्षकों को न तो कार्यमुक्त किया गया है न ही अभी तक एलपीसी भी जारी किया गया है,इससे स्पष्ट परिलक्षित होता है कि ललित जाटवर स्थानांतरित शिक्षकों को पनाह दे रहे है । जबकि अतिशेष सहायक शिक्षकों को नवीन पदस्थापना वाले शाला के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस तरह ललित जाटवर जिनकी बीईओ के रूप में पदस्थापना ही नियमों के विरुद्ध हुआ है, वे खुद नियमों का पालन कैसे करा पाएंगे यह प्रश्न चिन्ह उठ रहा है।केवल अतिशेष सहायक शिक्षकों को कार्यमुक्त करने से उनमें काफी नाराजगी देखी जा रही है, हमेशा की तरह सहायक शिक्षक फिर छले जा रहे है, आखिर शिक्षकों को क्यों कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है, जिससे उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है । यहां तक जिनका न्यायालय से स्थगन नहीं है उन्हें भी शिक्षा विभाग के मंशा के विरुद्ध जाकर बीईओ ललित जाटवर द्वारा खुला संरक्षण दिया जा रहा है, पाठकन में हस्ताक्षर करवाया जा रहा है।युक्तियुक्तकरण को लेकर जांजगीर डीईओ अश्वनी भारद्वाज पर काउंसलिंग को लेकर दोहरे मापदंड का आरोप पहले भी लग चुका है, अब बीईओ ललित जाटवर भी उनके नक्शे कदम पर चलकर सहायक शिक्षक व शिक्षक में दोहरा मापदंड अपना रहे है उसके बाद भी जिला प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है।अभी तक कितने शिक्षक कार्यमुक्त नहीं हुए है इस तथ्य को बम्हनीडीह ब्लॉक में छुपाया जा रहा है।ऐसे भी शिक्षक है जिनका संभाग स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति द्वारा अभ्यावेदन को अमान्य कर दिया गया है उसके बाद भी ब्लॉक स्तर से सरंक्षण का आशय लेन देन की ओर इशारा करता है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कुछ शिक्षक जिनका कोर्ट प्रकरण है डीईओ सर बाद में रिलीव करने मौखिक रूप से बोले है । बांकी अतिशेष शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।जो भी बचे है उनको भी निर्देश मिलते ही रिलीव कर देंगे  – ललित जाटवर, बीईओ बम्हनीडीह …

Related Articles