छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

45 लाख की बने लालकिला को पर्दा में ढंक,मुख्यअतिथि के हाथों जिला प्रशासन कराएंगे ध्वजारोहण …

जांजगीर-चांपा। तत्कालीन कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला का नाम तब तक याद आता रहेगा जब तक यह लालकिला के भ्रष्टाचार की परत को लोग देखते रहेंगे इसी को छिपाने प्रशासन जुगलबंदी कर रहें है लगातार इस बात का जिक्र जिम्मेदार अधिकारियों को कराते रहें बौवजुद अब तक इनके कानो पर जूं तक नहीं रेंगते और हर जिला की शान के नाम किए गए भ्रष्टाचार की परत को छिपाने जोरमाइश करना पड़ता है

img 20240125 wa00043229935873509214301 Console Corptech

जमकर हुआ था निर्माण के समय विरोध – जब निर्माण शुरू हुआ तो लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि वास्तविक में यह नगरपालिका बना क्या रहा है मूर्त रुप लेने से पहले अचानक पता चला कि यह लाल किला के तर्ज पर बनाया जा रहा है जिसको लेकर राजनीतिक महकमा और आम नागरिक ने जमकर विरोध किया था क्योंकि निर्माण के बाद हाई स्कूल मैदान जाजवल्या लोक महोत्सव मेला के लिए छोटा हो चूका था और मैदान की चारो अपने चहेते को लाभ पहुंचाने बड़ा खेल का कुचक्र रचा जा रहा था और आखिर कार चारो ओर खेल मैदान के नाम खूब भ्रष्ट्राचार हुआ जिसे कोई आंख बन्द कर अंदाजा लगाया जा सकता है।

45 लाख की लागत हुआ था निर्माण – जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में लालकिला की आकृति का निर्माण 45 लाख रूपए की लागत से किया गया है इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से राशि जारी की गई है। हाईस्कूल मैदान में निर्मित लालकिला को ढंककर अतिथि से ध्वजारोहण कराएंगे।

Related Articles