छत्तीसगढ़सक्ती

सक्ती जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू व ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य गुलबुउद्दीन ने किया बम्हनीडीह किंग्स क्रिकेट टीम के नए ड्रेस का विमोचन…

बम्हनीडीह। गांव के क्रिकेट टीम बीएमडी किंग्स के नए ड्रेस का विमोचन सक्ती जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू और उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य गुलाबउद्दीन खान के हाथो किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

बम्हनीडीह के क्रिकेट टीम बीएमडी किंग्स ग्रामीण आंचल के नामी गिरामी क्रिकेट टीम में से एक है टीम के लोगो ने क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता बालेश्वर साहू को प्रमोट करते हुए उनके चित्र को अपने नए क्रिकेट ड्रेस में छपवा उन्हे नया साल का गिफ्ट देते हुए उनके और राज्य उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य के हाथो अपने नए ड्रेस का विमोचन करवा है इस मौके पर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी रज्जाक खान,आजम खान,कप्तान संदीप रात्रे, उप कप्तान अजय मधुकर,विकेट कीपर उमाशंकर पटेल,विजय जयसवाल,राजेंद्र पटेल,छोटू साहू,रिंकू देवांगन,जय कुम्हार,गजेंद्र कैवर्त,रूपनारायण प्रजापति,मुकेश कुर्रे,तमलेश्वर प्रजापति,किशन कैवर्त,आयुष साहू, भूमि साहू,कमल सहित बीएमडी किंग्स के खिलाड़ी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles