छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शिक्षा और संगठन के बूते ही देवांगन समाज आगे बढ़ सकेगाः मोतीलाल देवांगन, नवागढ़ में परमेश्वरी जयंती का भव्य आयोजन…

जांजगीर-चांपा। देवांगन समाज के विकास के लिए शिक्षा और संगठन को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। देवांगन समाज मूलतः बुनकरी के कार्य से जुड़ा हुआ है और मेहनतकश समाज है। समाज में शिक्षा का अभाव के कारण सामाजिक विकास अपेक्षित नहीं हो सका, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पश्चात् अन्य समाज के साथ ही साथ देवांगन समाज में भी शिक्षा के प्रति और संगठन के प्रति जागृति हुई, जिससे अब अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भी डॉक्टर, इंजीनियर और उच्च पदों पर युवा पहुंचने लगे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

ये बातें जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ में देवांगन समाज द्वारा आयोजित परमेश्वरी जयंती के अवसर पर मुख्य आतिथ्य की आसंदी से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के उत्साही नौजवानों द्वारा पहली बार समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से सैकड़ों की संख्या में देवांगन समाज की माताएं-बहनें, नौजवानों एवं बड़े बुजुर्गों ने परमेश्वरी जयंती कार्यक्रम में अपनी सहभागिता, जो निभा रहे हैं, उसके लिए सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और यह विश्वास दिलाया कि समाज के विकास के लिए समाज में अलग-अलग विचारधारा के होते हुए भी एक रहना होगा, तभी समाज का विकास हो सकेगा। इस अवसर पर देवांगन ने देवांगन समाज के भवन के विस्तार के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर केषरवानी से 3 लाख प्रदान करने की मांग की, जिसे अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने अपने सम्बोधन में प्रदान करने की घोषणा की।

rajangupta Console Corptech

कार्यक्रम के प्रारंभ में नवागढ़ बस्ती में देवांगन समाज द्वारा सैकड़ों की संख्या में समाज की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी की उपस्थिति में माता परमेश्वरी की शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के गली-मुहल्लों से होते हुए बस स्टैण्ड, सांस्कृतिक भवन पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया था। स्वागत भाषण समाज के मदन देवांगन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी, विशिष्ट अतिथि हाथकरघा संघ के डायरेक्टर गाड़ा राय देवांगन, नवागढ़ देवांगन समाज के अध्यक्ष फिरत देवांगन एवं लगन साय देवांगन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद झामलाल कष्यप, गोविन्द केशरवानी, पदुम देवांगन, दिलेश्वर देवांगन, साधराम देवांगन, रामसाय देवांगन, चंदराम देवांगन, सोनाऊराम देवांगन, माधव प्रसाद देवांगन, कुम्भकरण देवांगन, कोशलराम देवांगन, विमल राम देवांगन, अमर देवांगन, पवन देवांगन, षिवचंद देवांगन, हरनारायण देवांगन, नूतन देवांगन, अतिष्ठ देवांगन, रोहित देवांगन, रामसाय देवांगन, अमर देवांगन, दिनेश देवांगन, खिलेश देवांगन, अमित देवांगन, तिहारू देवांगन, मिलाप देवांगन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छतराम देवांगन एवं आभार प्रदर्शन अर्चना देवांगन द्वारा किया गया। अंत में भोजन प्रसाद समाज के सभी लोगों ने ग्रहण किया।

Related Articles