Uncategorized

सट्टा खेलाते अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी गिरफ्तार …

img 20240519 wa00322964857243205942769 Console Corptech

सक्ती। सक्ती की पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा को विगत कई दिनों से सक्ती जिले में ऑनलाईन सट्टा खिलाये जाने की जानकारी मिल रही थी इसी के परिपेक्ष्य में SP  द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/ चौकी क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर सट्टे पर कड़ी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए गए थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के राम मंदिर के पास अपने घर मे अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी मोबाईल के जरिये क्रिकेट सट्टे पर आन लाइन दांव लगवा कर रुपये पैसे का लेनदेन कर रहा है।मुखबिर की इस सूचना से पुलिस अधिक्षिका महोदय को अवगत करा कर मार्गदर्शन लिया गया और सक्ती ASP रमा पटेल व SDOP मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर सक्ती के राम मंदिर के पास अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी के घर पर रेड कार्यवाही कर उसे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।04 मोबाईल फोन , कॉपी , पेन जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 07 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles