छत्तीसगढ़सक्ती

मालखरौदा के कुछ हड़ताली सचिव पूरी यात्रा का ले रहे आनंद, क्षेत्र में होने लगी कई तरह की चर्चाएं…

मालखरौदा। जनपद पंचायत में पदस्थ हड़ताली सचिवों में से दर्जन भर सचिवों के अपने धरना स्थल को छोड़कर पुरी यात्रा में 8 अप्रैल से जाने वाला फोटो वायरल हो रहा है और ग्रामीण तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

mahendra 2 Console Corptech

ज्ञात हो कि 16 मार्च से छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर जिला सक्ती के जनपद पंचायत मालखरौदा में पदस्थ पंचायत सचिवों द्वारा भी हड़ताल किया जा रहा है इसी कड़ी में पता चला है कि हड़ताल को छोड़कर दर्जनभर से अधिक हड़ताली पंचायत सचिवों द्वारा जैजैपुर के जनप्रतिनिधि के साथ पुरी की यात्रा में देखें जा रहे हैं इस प्रकार हड़ताल को मजाक बना करके दूसरे प्रदेशों की यात्रा किए जा रहे हैं जिससे समझा जा सकता है कि पंचायत सचिव अपने हड़ताल के लिए कितने जिम्मेदार हैं यहां के संगठन प्रमुख द्वारा हड़ताल से नदारद रहने वाले इन सचिवों पर क्या कार्यवाही किया जाता है आने वाला समय ही बताएगा दूसरी ओर दूसरे ब्लॉक के पंचायत सचिवों द्वारा पूरे समय तक हड़ताल पर बैठे हुए नजर आते हैं यहां तक कि अपने निजी काम भी छोड़ रहे हैं ताकि उनका हड़ताल को मजबूती मिले और सरकार द्वारा उनकी मांगों मानकर उनका शासकीय करण किया जाए किया जाए किंतु यहां के अधिकांश पंचायत सचिवों द्वारा हड़ताल को अपनी जिम्मेदारी न समझ करके दूसरे अपने घर गृहस्थी की तरह सैर सपाटा करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं जिससे समझा जा सकता है कि यहां के पंचायत सचिव अपने कर्तव्य के प्रति कितने जागरूक व जिम्मेदार हैं

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ सक्ती शत्रुघ्न साहू का कहना है कि अगर वे संगठन को जानकारी दिए बगैर पुरी यात्रा कर रहे हैं तो इसके बारे में नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जाएगा।

Related Articles