छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करे कार्यकर्ता सुरेश कुमार …

जांजगीर-चांपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक हिमाचल प्रदेश के विधायक सुरेश कुमार ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को कैसे जीते इस पर सबसे सुझाव लिया एवं राय शुमारी की जीस पर कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी सब की बातों को सुनने के बाद में पर्यवेक्षक सुरेश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं सभी वर्गों को फायदा पहुंचा रही है सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है इन सब बातों को लेकर मतदाताओं के पास जाएं जो भी कांग्रेस प्रत्याशी बने उसे जिताए बड़े उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए छोटी-मोटी बातों को छोड़कर आपस में सामंज्य बनाते हुए कार्यकर्ता जुट जाएं और भाजपा के नफरत भरी नीतियों को लोगों को अवगत कराएं यही हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को हिमाचल में आए हुए आपदा से निपटने के लिए आर्थिक सहयोग के लिए धन्यवाद किया बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने किया एवं आभार महामंत्री कन्हैया राठौर ने किया बैठक में लोकसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज , प्रदेश सचिव मतीन खान, गिरधारी यादव ,रमेश पवार, देवेश सिंह, गोरेलाल बर्मन, महारथी बघेल, श्रीमती गीता देवांगन ,राजेश अग्रवाल ,खेदु कंवर, देव कुमार पांडे, प्रिंस शर्मा राइस किंग जिला उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी, रामलाल यादव ,विवेक सिसोदिया, हृदय प्रकाश अनंत महामंत्री मनोज तिवारी , आभास बोस, शिशिर द्विवेदी, घासीराम चौहान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, सुनील साधवानी, रामशंकर सिंगसर्वा , श्रीमती संगीता सोनी ,महेश्वर टंडन ,हरदेव टंडन ,कल्याण सिंह बर्मन सभी ने बूथ में कार्य करने की बात कही बैठक में रामविलास राठौर, डुग्गू प्रधान, किशन सोनी, दुर्गा कुर्रे, अविनाश साहू, अनिल राठौर, सुशांत सिंह, अनिल मोदी,भीषम राठौर ,राज कपूर साहू, प्रमोद साहू ,अजय निर्मलकर, शशि जगत, राजेश भारद्वाज, प्रदीप बनर्जी ,सरोज कुमार सारथी ,प्रमोद पांडे, संतोषी रात्र, कुसुम लता साव ,पवन कश्यप ,सत्य प्रकाश निर्मलकर, संतोष यादव, सहित सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, कांग्रेस के अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles