Uncategorized

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई …

img 20241002 wa00215689851997612032377 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कॉंग्रेस कमेटी के आदेशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर दिन बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा द्वारा बापू बालोद्यान में पुष्पांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्य.अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के सुनील साधवानी, ने सर्वप्रथम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल चाम्पा, जोन प्रभारी नारायण सोनी, अनिल मोदी, प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता,को आमंत्रित कर गांधी जी व शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यर्पण कर फूल माला धूप दीप कर कार्यक्रम की शुरूवात की तत्पश्चात सभी उपस्थिति जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस जनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गईगांधी जी व शास्त्री जी की जीवनी पर सुनील साधवानी, राजेश अग्रवाल, नागेंद्र गुप्ता, अनिल मोदी, समद बेग, आदि ने अपनी बाते रखी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशन सोनी, ने अपनी बातें रखते हुए आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20241002 wa00204407373469702127826 Console Corptech

कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, विष्णु विश्वकर्मा, किशन सोनी, नारायण सोनी अनिल मोदी, हाजी हनीफ गुरुजी, हरदयाल तंवर, समद बेग, धनीराम गुरुजी, भालचंद्र तिवारी, पार्षद जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, तमिन्द्र देवांगन, पुसउ सिदार, भीषम, राठौर, रंजन कैवर्त, अंजली देवांगन, गीता केशव सोनी, डुग्गु प्रधान, संतोष अनंत, दिनेश्वर देवांगन, बुटु देवांगन, राजेश्वर मिश्रा, हेमन्त सोनी,श्यामलाल कुर्रे, हरीश पांडेय, गोपाल गुलशन सोनी, इकबाल अंसारी, रामबाई स्वर्णकार, शर्मिष्ठा कंसारी, कविता देवांगन, परदेशी केंवट, टेकु देवांगन, गौरीबाई देवांगन, आशीष कसेर, आशुतोष गोपाल, जीवन बंजारे मकसूद खान, रमेश प्रजापति, अनिल देवांगन, विष्णु गाड़ा, हासिम अंसारी, लक्ष्मीनारायण देवांगन, लखन देवांगन, जगदीश सराफ, राम साधवानी, सुमित चौहान, संजय साधवानी, गणेश विश्वास, इतवारी यादव, अमृत चौहान सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles