Uncategorized

साइबर टीम पर अवैध वसूली के आरोप, जांच की धीमी गति पर उठ रहे कई सवाल, विभाग पर मेहरबान अधिकारी? …

img 20250311 wa0026972818775792110611 Console Corptech

चांपा। साइबर टीम की कार्यशैली को लेकर जिलेभर में सवाल उठने लगे हैं। साइबर टीम पर आरोप है कि वह उन मामलों पर ही ज्यादा ध्यान देती है, जिनसे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना रहती है। जुआ और सट्टा के मामलों में तो टीम पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई करती है, क्योंकि वहां जब्ती रकम से “खर्चा पानी” का इंतजाम हो जाता है। लेकिन अन्य गंभीर मामलों में टीम का रवैया लापरवाह ही नजर आता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ताजा मामला खोखरा शराब भट्टी में हुए 78 लाख की लूट का है, जहां पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। नगरवासियों का आरोप है कि इस मामले में साइबर टीम ने गंभीरता नहीं दिखाई, क्योंकि इसमें आर्थिक लाभ की कोई संभावना नहीं थी। दूसरी ओर, जुआ और सट्टा के मामलों में टीम तेजी से काम करती है, क्योंकि जब्ती रकम से उन्हें सीधा फायदा होता है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

विगत दिनों चांपा में सट्टे की कार्रवाई के दौरान साइबर टीम पर अवैध वसूली और मारपीट कर अन्य व्यक्ति के बड़े भाई से वसूली के आरोप लगे हैं। आरोपी की पत्नी ने साइबर टीम के खिलाफ एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच के लिए चांपा के एसडीओपी यदुमणि सिदार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। हालांकि, जांच की गति इतनी धीमी है कि नगरवासियों में रोष बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि यही घटना किसी आम नागरिक द्वारा की जाती तो पुलिस अब तक उसे सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी होती। लेकिन जब मामला खुद पुलिस विभाग से जुड़ा है तो कार्रवाई में जान बूझकर देरी की जा रही है।

इस घटना से पूरे जिले में पुलिस की छवि पर बुरा असर पड़ा है। नगरवासियों का कहना है कि यदि पुलिस विभाग ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो आम जनता का पुलिस से विश्वास उठ जाएगा। जांच अधिकारी की निष्क्रियता और धीमी गति पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। अगर इस मामले में जल्द निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो जिले में कानून व्यवस्था पर गहरा असर पड़ सकता है।

22 मार्च से आईपीएल मैच शुरू,फिर से कटेगी चांदी- 22 मार्च से आईपीएल मैच शुरू होने वाला है और लोगो का कहना है कि सट्टा बाजार में फिर से साइबर टीम के कुछ संदिग्ध कर्मचारी सक्रिय होंगे।जनता को अब लगभग यह साफ हो गया है कि पुलिस किस दिशा में काम कर रही है और किस तरह से अपराधों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है और साइबर टीम पर लगे आरोपों की जांच कितनी निष्पक्षता से की जाती है।

अभी इमरजेंसी काम मे व्यस्त है,आज-कल में बुलाकर पूछताछ किया जाएगा – यदुमणि सिदार, एसडीओपी ,चांपा।

Related Articles