छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

भूपेश सरकार की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल और हो रहा समृद्ध: प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय…

जांजगीर-चांपा। ’’भूपेश सरकार की नीतियो से प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल और समृद्ध हो रहा है’’ उक्त बातें हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा प्रभारी ग्राम कुथुर पहुँचे प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

उन्होने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के कारण आज गरीब वर्ग को बड़ी से बड़ी सर्जरी के लिए चिंता करने की आवश्यकता नही है ग्राम बुड़ेना मे मिले बालक शिवांश कश्यप को सर्जरी के लिए मिले 12.50 लाख इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। बैठक को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुहन दास महंत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात गांव मे प्रदेश सरकार का संदेश पाम्पलेट के माध्यम मे बांटा गया। हाथ सेे हाथ जोड़ो यात्रा मे शिवनंदन श्रीवास, सेवकराम पटेल, किशोर साहू, मोहनलाल जाहिरे, प्रणीव पैगवार, शांति कुमार पटेल, खोलबहरादास, दीपक सिंह, लवकुमार, परदेशी सिंह, नवल किशोर, दिलीप, रविकुमार, रविशंकर साहू, अर्जुन पैगवार, राकेश कहरा, रामानुज कश्यप, शत्रुहनदास महंत, धनपत खरे, चन्द्रपाल कश्यप, संतोष कश्यप, हरप्रसाद पटेल, प्रदीप पटेल, बंशीलाल पटेल, रामेश कुमार पटेल, अश्वनी कुमार पटेल, पुनीराम कश्यप, सौरभ पाण्डेय,लक्ष्मी पटेल, खगेन्द्र कुमार, हर्ष कुमार मिश्रा, रघुवीर, गनपति, भरतलाल श्रीवास, संदीप आदिले, दीपक आदिले, रामचरण यादव, सतीषकुमार, बिहारी लाल पटेल शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles