Uncategorized

कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने समर्थकों के साथ भरा नामांकन, नगर में निकली भव्य रैली …

img 20250128 wa00053615534927003984756 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश अग्रवाल ने आज अपने समर्थकों और पार्षद उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर नगर में भव्य रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली का शुभारंभ माँ बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना और आशीर्वाद लेकर किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250128 wa00097766563796565423604 Console Corptech

इसके बाद रैली नगर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। इस दौरान राजेश अग्रवाल और अन्य उम्मीदवारों ने नगरवासियों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। स्थानीय जनता ने राजेश अग्रवाल के कार्यों और उनके विनम्र व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250128 1204091702104297512080963 Console Corptech

रैली के समापन पर सभी उम्मीदवार तहसील कार्यालय पहुँचे और अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। इस मौके पर राजेश अग्रवाल ने कहा कि चांपा की जनता का सहयोग और स्नेह ही मेरी ताकत है। मैं हमेशा उनकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।

img 20250128 1203278825971343000576516 Console Corptech

समर्थकों और नगरवासियों की भारी उपस्थिति ने रैली को यादगार बना दिया। चुनावी माहौल के बीच इस आयोजन ने नगर में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है।

Related Articles