Uncategorized

हरीश पांडे बने चांपा नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस ने जताया भरोसा …

fb img 17451312958257351823094381726007 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अनुशंसा एवं आदेशानुसार चांपा नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद हरीश पांडे को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस संगठन ने हरीश पांडे पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गौरतलब है कि चांपा नगर पालिका में पूर्व के दो कार्यकालों तक कांग्रेस की सरकार रही है। वहीं भाजपा के नेतृत्व में पिछले कार्यकालों के दौरान नेता प्रतिपक्ष की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। नगर की जनता का आरोप रहा है कि भाजपा के नेताप्रतिपक्षों की उपस्थिति पूरी तरह शून्य रही और उन्होंने कभी भी नगर हित से जुड़े मुद्दों पर आवाज़ नहीं उठाई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250420 wa00203299936171006098416 Console Corptech

कांग्रेस का दावा है कि पूर्व भाजपा नेताप्रतिपक्षों ने केवल ‘सेटिंग’ और ‘कमीशन’ की राजनीति की और नगर की बुनियादी समस्याओं, भ्रष्टाचार तथा जनता की परेशानियों पर न तो सवाल उठाए और न ही कोई विरोध दर्ज कराया। इस पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने हरीश पांडे को एक सक्रिय, सजग और संघर्षशील नेता के रूप में आगे लाकर नगर की जनता के विश्वास को मजबूत करने की पहल की है।अब देखना होगा कि हरीश पांडे नगर हित में किस प्रकार की पहल करते हैं और नगर पालिका में कांग्रेस की आवाज को कितनी मजबूती से उठाते हैं।

Related Articles