
चांपा। पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाले बिलासपुर निवासी आनंद देवांगन को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज शाम 7 बजे चाम्पा में कैंडल मार्च निकाला गया। बताया जा रहा है कि आनंद ने अपने पत्नी से तंग होकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना न केवल एक व्यक्ति की आत्महत्या है, बल्कि एक युवा के आत्मविश्वास, सपनों और पारिवारिक विश्वास की भी त्रासदीपूर्ण समाप्ति है।

कैंडल मार्च थाना चांपा के सामने शहीद स्मारक से आरंभ होकर नेताजी सुभाष चौक, सदर बाजार, कदम चौक, रानी रोड होते हुए पुनः थाना चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग और क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

देवांगन समाज के सदस्यों ने इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि आनंद देवांगन को न्याय मिलना चाहिए और जो भी इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इस घटना ने पूरे समाज और क्षेत्र में गहरी संवेदना और चिंता की लहर फैला दी है। समाज ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और शीघ्र न्याय दिलाने की अपील की है।