Uncategorized

जांजगीर-चांपा के अमोदा में फैला डायरिया, 2 मासूम की मौत …

img 20240811 wa00124927445535639941151 Console Corptech

जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में डायरिया फैला गया है। अमोदा गांव में फिर डायरिया से 2 मासूम बच्चों की मौतो हो गई है। 3 साल के बच्चे और 7 साल की बच्ची की गई जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्चों को रात से ही उल्टी और दस्त की शिकायत थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे।रास्ते में भी मासूमों ने दम तोड़ दिया।फिलहाल डायरिया के 3 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मासूमों की मौत के बाद बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला अमोदा गांव पहुंच गया है

इस पूरे मामले को लेकर जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक साहू ने बताया कि अमोदा गांव में डायरिया के 9 मरीज सामने आए हैं। उनका इलाज नवागढ़ सीएससी में चल रहा है। इसके अलावा 2 मासूम बच्चों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है स्थिति गंभीर है और स्वास्थ्य विभाग को इस पर फौरन कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि और ज्यादा लोगों की जान न जाए।स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा टीमों को इस दिशा में और प्रयास करने होंगे ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके

Related Articles