सिवनी चांपा गांव में धान खरीदी का कार्य चल रहा ठेके में, छह रुपए प्रति क्विंटल की दर से दिया गया ठेका, ठेकेदार से कराया गया एग्रीमेंट…
जांजगीर-चांपा। अक्सर आप विभिन्न निर्माण कार्यों को ठेके में देने की बात सुनी होगी। इन दिनों पेटी ठेका का प्रचलन भी बढ़ा है, लेकिन क्या आपने कभी धान खरीदी ठेके में कराने की बात सुनी है। जी हां, अब यहां धान खरीदी भी ठेके में होने लगी है। यह बात कोई और नहीं, बल्कि धान खरीदी प्रभारी ने स्वीकार किया है। धान खरीदी प्रभारी को प्रति क्विंटल नौ रुपए की दर से धान खरीदी की जवाबदारी दी गई है, लेकिन खरीदी प्रभारी ने छह रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कराने ठेका दे दिया है।
यह पूरा मामला चांपा से लगे सिवनी गांव में सामने आया है, जहां स्टिंग आपरेशन में यह बात सामने आई। धान खरीदी प्रभारी ललित देवांगन ने धान खरीदी का कार्य छह रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसी अजय नाम के व्यक्ति को ठेके में दे दिया है। बताया जा रहा है इसी छह रुपए में हमालों का भोजन, उनकी मजदूरी और सभी को मैनेज करने की जवाबदारी सौंपी गई है। पता यह चला है कि धान खरीदी का कार्य ठेका में देने से पहले प्रभारी ललित देवांगन ने बकायदा एग्रीमेंट कराया है, जिसमें घाटा होने पर उसकी संपत्ति कुर्क करने का उल्लेख है। हालांकि मौके पर धान खरीदी प्रभारी ललित देवांगन फड़ में मौजूद रहता है, ताकि कोई अफसर जांच में आए तो उन्हें भनक तक न लगे कि यहां का कार्य ठेके में चल रहा है। शासन प्रशासन की नजर में ललित देवांगन ही यहां का प्रभारी है,, लेकिन एग्रीमेंट के अनुसार अजय नाम का व्यक्ति ही यहां खरीदी कर रहा है। इसके पहले अक्सर विभिन्न निर्माण कार्यों के अलावा सामग्री सप्लाई का कार्य ठेके में देने की बात सामने आती रही है, लेकिन इस तरह का मामला इसके पहले प्रकाश में नहीं आया था। बहरहाल, किसी गैर जिम्मेदार व्यक्ति को धान खरीदी की जिम्मेदारी सौंपने जोखिम भरा हो सकता है।