Uncategorized

बाल विवाह की कोशिश नाकाम, मां और पुलिस की सक्रियता से टली तीन शादियां …

img 20250702 wa00464529032407137266006 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ज़िले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सोंठी में  गुरावांट होने वाले तीन नाबालिग बच्चों के विवाह को समय रहते रोका गया, और इसका श्रेय जाता है उनकी माँ लक्ष्मीन बाई को, जो स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और बाल विवाह की सूचना दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने तत्काल थाना बम्हनीडीह प्रभारी भवानी सिंह चौहान को आवश्यक जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सोठी पहुंचकर बालक-बालिका के जन्म प्रमाण पत्रों की जांच की। इसमें यह पुष्टि हुई कि लड़की बालिग है पर लड़का नाबालिग है।

परिजनों को समझाइश देकर विवाह को रोक दिया गया।
यह कार्रवाई बाल विवाह की सामाजिक बुराई के खिलाफ एक सशक्त और जागरूक पहल के रूप में सराही जा रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे