Uncategorized

चांपा पुलिस की बड़ी सफलता : रेलवे स्टेशनों से बाइक चोरी करने वाले अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़, 10 बाइक जब्त …

img 20250707 wa00107672005917618746865 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने रेलवे स्टेशनों में सक्रिय अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹8 लाख है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पकड़े गए आरोपियों के नाम रोशन भट्ट (उम्र 19, निवासी गेरवानी, रायगढ़) और प्रमोद चौहान (उम्र 20, निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी, कोरबा) हैं। दोनों आरोपी ट्रेन में सामान बेचने के बहाने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर घूमते थे और सुनसान स्थानों पर खड़ी बाइकों को निशाना बनाकर चोरी करते थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250707 wa00121388052373673760509 Console Corptech

मामला कैसे खुला: प्रार्थी राधेश्याम धिरहे, निवासी पंडाहरदी, जैजैपुर ने 6 जुलाई को चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन चांपा से चोरी हो गई है। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन में तत्काल एक टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी स्टेशन परिसर में घूमते दिखे थे और वही चोरी कर रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे रायपुर, चांपा, खरसिया, सक्ती, कोरबा और रायगढ़ जैसे स्टेशनों से बाइक चोरी करते थे और उन्हें अलग-अलग स्टेशनों के पास छिपा देते थे।

जप्त मोटरसाइकिलें- हीरो पैशन प्रो – 03 नग, एचएफ डिलक्स – 03 नग, यामाहा – 01 नग, हीरो स्प्लेंडर – 01 नग,पल्सर – 01 नग, होंडा – 01 नग

इस सफलता में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, RPF पोस्ट चांपा प्रभारी निरीक्षक पुरूषोत्तम तिवारी, उपनिरीक्षक बेल्सज्जर लकड़ा, ASI लम्बोदर सिंह, आरक्षक मुद्रिका दुबे, आकाश कलोशिया, आदित्य सिंह, वीरेश सिंह और जैकब तिर्की का विशेष योगदान रहा।

Related Articles