Uncategorized

बोड़सरा शराब दुकान में सेंधमारी, 2 लाख रुपये लेकर फरार हुए चोर …

capture 776170862360734956793 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, और अब यह खतरा सरकारी दुकानों तक जा पहुंचा है। ताजा मामला बोड़सरा स्थित देशी शराब दुकान का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर भीतर घुसते हुए लॉकर समेत ₹2 लाख 42 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

चोरी की यह वारदात उस समय हुई है जब जिले में नवपदस्थ आबकारी अधिकारी ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है। इस घटना को लेकर न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि यह नए अधिकारी के लिए एक शुरुआती चुनौती भी बनकर सामने आई है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।गौरतलब है कि बोड़सरा की यह दुकान पहले भी चोरी की घटनाओं का शिकार हो चुकी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को लेकर सवाल उठना लाजमी है।

Related Articles