

जांजगीर-चांपा। बीआर ट्रेन से टकराकर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे के समय उसके साथ मौजूद करीब दो वर्षीय बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया।घटना अभी 12 बजे भोजपुर रेलवे लाइन की है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती छोटे बच्चे को लेकर रेलवे लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान दोनों दिशाओं से ट्रेन के आने से वह घबरा गई और ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे के तुरंत बाद लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए युवती को ट्रेन में बैठाकर चांपा स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस को सौंपा। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।