

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान डूमर लाल गुप्ता उर्फ विक्की गुप्ता (40 वर्ष), निवासी कदम चौक, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चांपा में धारा 64(2)(एम) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा ने टीम गठित की।पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, म.प्र.आर. पुष्पलता साहू, आरक्षक वीरेश सिंह, गोपेश्वर सिंह और भूपेंद्र गोस्वामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।