बड़े धूमधाम से तरौद तेलीपारा में गणपति बप्पा का विसर्जन,बाजे-गाजे और झाँकियों के साथ पूरे मोहल्ले ने मिलकर दी बप्पा को विदाई …


अकलतरा। ग्राम तरौद के तेलीपारा निवासी प्रदीप साहू के घर विराजित गणपति बप्पा का रविवार को विधिविधान से पूजन-अर्चन कर विसर्जन किया गया। दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान पूरे मोहल्ले का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और श्रद्धालुओं की भीड़ ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक रंग में रंग दिया। गणपति बप्पा की शोभायात्रा बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़ों और आकर्षक झाँकियों के साथ निकाली गई। “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से गलियाँ गूंज उठीं।शोभायात्रा के दौरान बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने मिलकर बप्पा को विदाई दी। महिलाएँ मंगलगीत गाती हुई आगे बढ़ रही थीं, वहीं युवा ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते चल रहे थे। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और गणेश भगवान का अभिवादन किया।
अंत में विधिवत पूजा के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा का जल में विसर्जन किया गया। विदाई के समय श्रद्धालुओं की आँखें नम थीं, लेकिन अगले वर्ष पुनः बप्पा के आगमन का उत्साह हर चेहरे पर साफ झलक रहा था। इस अवसर पर पूरे मोहल्ले ने भाईचारे और एकता का परिचय देते हुए उत्सव को सफल बनाया।