सवालों के घेरे में सारागांव पुलिस की कार्यवाही, 2 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा, देखिए क्या कहते है थाना प्रभारी …


जांजगीर-चांपा। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोनहापाठ का मामला है। कोनहापाठ में जायसवाल बंधु के खाली पड़े खेत में संदिग्ध रूप से पहुंचे पाइप, माजदा, जेसीबी और हाइड्रा गाड़ी का है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले सारागांव थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे और सभी वाहन व पाइप जब्त कर थाने ले गए थे।


लेकिन हैरानी की बात यह है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आखिर ये पाइप वहां कैसे और किस उद्देश्य से लाए गए थे। ग्रामीणों में चर्चा है कि अगर आरोपी कोई साधारण व्यक्ति होता तो अब तक जेल के पीछे होता, लेकिन चूंकि मामला एक प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा है, इसलिए कार्यवाही में देरी की जा रही है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर पुलिस जांच क्यों लंबी खींच रही है और कब तक इस पूरे मामले का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस की चुप्पी से लोगों के बीच सुगबुगाहट बढ़ती जा रही है और लोग तंज कस रहे हैं – “वाह क्या पुलिसिंग है!” अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी 11 सितंबर को पकड़ी गई और उसे छोड़ दिया गया। यह सब पाइप चोरी के है और उसे तोड़कर उसे कबाड़ के भाव में बेचने की पूरी तैयारी थी पर सारागांव पुलिस को किसी ने इसकी सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने पांच वाहनों के साथ भारी मात्रा में लोहे के पाइप जप्त किया है और थाना ले गई पर अब तक इस पुरा मामले का सरगना खुले आम घुम रहा है बताया यह भी जा रहा है।
मामला पुलिस अधीक्षक महोदय की जानकारी में है,मामला दबा नहीं है, जांच चल रही, आज या कल खुलासा होगा – सुभाष चौबे, टीआई …