छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शहर के वार्ड नंबर 21 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने किया अंडे का वितरण…

चांपा। शहर के वार्ड नंबर 21 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अपना ब्लड प्रेशर व सुगर परीक्षण कराया। साथ ही 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों को अंडा वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2019 से प्रदेश में बच्चों में कुपोषण के स्तर और महिलाओं में एनीमिया को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान शुरू किया गया है। जिले में संबंधित विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर कुपोषण को दूर करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) के माध्यम से सुपोषित भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से बच्चे एवं हितग्राही लाभान्वित हो रहें है। इस दौरान पार्षद नागेंद्र गुप्ता सहित नपा इंजीनियर व ठेकेदार उपस्थित थे।

Related Articles