

जांजगीर-चांपा। महात्मा ज्योतिबा राव फुले आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, डोंगाकोहरौद (विकासखंड पामगढ़) के प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर, व्याख्याता (एल.बी.), को पद से हटा दिया गया है। उनके विरुद्ध प्राप्त गंभीर शिकायतों की जांच में आरोप सत्य पाए गए।


जांच में यह पाया गया कि उन्होंने—
- विद्यालय के छात्र-छात्राओं से साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का कार्य कराया,
- बोर्ड परीक्षा शुल्क के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूली,
- खेल यूनिफॉर्म के लिए छात्रों पर दबाव डाला,
- प्रायोजना कार्य में अंक कम देने की धमकी दी,
- तथा अध्यापन कार्य में लापरवाही बरती।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सिन्हा ने तत्काल प्रभाव से कुंज किशोर को प्रभारी प्राचार्य पद से मुक्त कर दिया है। उन्हें अब शासकीय हाई स्कूल भुईगांव (विकासखंड पामगढ़) में आगामी आदेश तक अध्यापन कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुंज किशोर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए राज्य संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर को प्रतिवेदन भेजा है।यह कार्रवाई जिले में शैक्षणिक संस्थानों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।