Uncategorized

सायबर टीम की बड़ी सफलता: नकली छड़-सीमेंट के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड दबोचा गया …

img 20251028 wa00423437106307727795169 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले की सायबर सेल टीम ने लम्बे समय से जांजगीर-चांपा सहित दुर्ग, बलौदा बाजार, धमतरी एवं बालोद जिलों में ठगी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर महाठग पंचराम निषाद उर्फ पंचू (37 वर्ष) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी लगातार अपनी पहचान छुपाकर जिले-प्रदेश में घूमते हुए लोगों को कम दाम में छड़, सीमेंट, ईंट दिलाने का लालच देकर घरों से जेवर और नगदी चोरी कर फरार हो जाया करता था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पुलिस ने आरोपी की खोजबीन में 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का तकनीकी विश्लेषण किया और मुखबिरों की मदद से आरोपी को सरायपाली (जिला महासमुंद) से घेराबंदी कर पकड़ा।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

सामान मात्रा/वजन कीमती चांदी के आभूषण 1113 ग्राम ₹1,66,950 सोने के आभूषण 23.950 ग्राम ₹2,96,980 घटना में प्रयुक्त स्कूटी 01 नग ₹5,000 मोबाइल फोन 01 नग ₹6,000,कुल कीमती संपत्ति – ₹5,19,930/- बरामद

ठगी और चोरी की वारदात का तरीका

  • नए या क्षतिग्रस्त बने घरों को टारगेट करता था
  • कम दाम में निर्माण सामग्री दिलाने का प्रलोभन
  • घर के किसी सदस्य को स्कूटी में बैठाकर कुछ दूरी पर छोड़ देता
  • वापस घर लौटकर परिवारवालों को झांसा देकर नकदी व जेवर ले जाता
  • पहचान छुपाने के लिए टोपी, गमछा, और बिना नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल
  • प्रतिदिन ठिकाना बदलता था

जिले में पंजीबद्ध प्रमुख मामले

  • थाना बिर्रा, ग्राम नकटीडीह — ₹1,24,000 की ठगी (अपराध क्र. 84/25)
  • थाना नवागढ़, ग्राम राछाभांठा — सोना-चांदी व नकदी चोरी (अपराध क्र. 438/25)
  • थाना नवागढ़, ग्राम राछाभांठा — पुनः चोरी की वारदात (अपराध क्र. 471/25)

अन्य जिलों में भी अपराधों की पुष्टि – आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने दुर्ग, धमतरी, बालोद, बलौदा बाजार सहित कई जिलों में इसी तरीके से लगातार ठगी और चोरी की वारदातें की हैं। आरोपी के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज 17 से अधिक प्रकरण सामने आए हैं।यह भी सामने आया कि वर्ष 2024 में धमतरी जिला जेल से इलाज के बहाने अस्पताल ले जाने के दौरान हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार हो गया था और लगातार ठिकाने बदलते हुए अपराध कर रहा था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगिता खापर्डे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। उक्त कार्रवाई में सायबर प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं उनकी टीम, थाना नवागढ़ व बिर्रा पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Related Articles