Uncategorized

अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार …

img 20251029 wa00694957965845364213475 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जांजगीर पुलिस ने एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी बाबा उर्फ संतोष सूर्यवंशी निवासी कोसमंदा, थाना चांपा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 320 नग नशीली टेबलेट बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 3168 रुपए बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी को विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इससे पूर्व इसी मामले में थाना जांजगीर/सायबर टीम द्वारा केरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से आरोपी सन्नू कश्यप, निवासी ग्राम मुड़पार को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से 4320 नग नशीली टेबलेट बरामद की गई थी जिसकी कीमत लगभग 42,768 रुपए आंकी गई थी। उसे भी कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री में लिप्त थे।इस कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे, थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थों के प्रसार पर रोक लगाने की दिशा में यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles