

चांपा। शहर के जाने-माने चिकित्सक एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र कश्यप भारतीय मधुमेह अध्ययन एवं अनुसंधान सोसायटी (RSSDI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए कोच्चि (केरल) रवाना हुए हैं। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन 06 नवंबर से 09 नवंबर तक आयोजित हो रहा है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी करीब 4000 से 5000 डॉक्टर एवं विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

डॉ. कश्यप RSSDI सोसायटी के सदस्य हैं और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वे इस सम्मेलन में भाग लेकर मधुमेह (डायबिटीज) और उससे जुड़ी जटिलताओं पर नवीन शोध, नई दवाओं एवं आधुनिक उपचार तकनीकों पर होने वाली प्रस्तुतियों में हिस्सा लेंगे।सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा इस बात पर विशेष चर्चा की जाएगी कि मधुमेह होने के बाद मानव शरीर पर हृदय, किडनी, लिवर, ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसी समस्याओं का जोखिम कैसे बढ़ जाता है और इससे बचाव के लिए आधुनिक चिकित्सा विज्ञान किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इसके साथ ही सम्मेलन में पोस्टर प्रेजेंटेशन,सोसायटी सदस्यों की बैठक और मधुमेह व मोटापा जैसे तेजी से बढ़ते खतरों पर विस्तृत विचार-विमर्श भी किया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार आज देश ही नहीं दुनिया भर में डायबिटीज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में इस तरह के सम्मेलन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। डॉ. कश्यप ने प्रस्थान से पूर्व कहा कि “इस सम्मेलन में सीखने और अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है, जिससे मरीजों को बेहतर और आधुनिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके।” डॉ. कश्यप के इस राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व पर स्थानीय नागरिकों एवं मरीजों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।





