Uncategorized

यातायात पुलिस का एक घंटे का विशेष चेकिंग अभियान, 134 वाहन चालकों पर कार्रवाई …

img 20251115 wa00291542675592625946333 Console Corptech

जांजगीर–चांपा। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जांजगीर यातायात पुलिस ने शुक्रवार 15 नवंबर को शाम 4 से 5 बजे तक पूरे जिले में एक घंटे का विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 134 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। इनमें बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले, ट्रिपल सवारी, बिना सीट बेल्ट, तेज गति से वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाने तथा अन्य एमवी एक्ट उल्लंघन करने वाले शामिल रहे।पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 वाहनों को जप्त किया तथा चालकों के विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने, सुरक्षित गति से वाहन चलाने, मोबाइल का उपयोग न करने, तीन सवारी से बचने तथा मॉल वाहक वाहनों में सवारी न बैठाने जैसे नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर–चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में की गई। जिले के विभिन्न स्थानों, हाईवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग जारी है।

पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है।

जांजगीर पुलिस की अपील
– बिना हेलमेट वाहन न चलाएं
– शराब पीकर वाहन न चलाएं
– ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें
– तेज गति से वाहन न चलाएं
– तीन सवारी से बचें
– मॉल वाहक वाहन में सवारी न बैठाएं

पुलिस का संदेश: “यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।”

Related Articles

प्रातिक्रिया दे