छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़

बावन परी का मजा लेते 6 जुआरियों को चांपा पुलिस ने पकड़ा …

चांपा। जुआ खेलते 6 जुआरियों को थाना चांपा पुलिस ने पकड़ा है।जुआड़ियों के कब्जे से 6100 रूपये किया गया बरामद किया।आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।कल थाना चांपा क्षेत्र के मोची मोहल्ला में जुआ होने की सूचना प्राप्त हुई।पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ राजू उर्फ उपेश देवांगन, सौरभदास, विष्णु महंत, जिरत यादव, प्रेमदास महंत एवं हेमनाथ देवांगन जुआ खेलते मिले जिनके कब्जे एवं फड़ से 6100 रूपये बरामद किया गया। इनके विरूद्ध 13(क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्र.आर. राकेश तिवारी, आर. ईश्वरी राठौर, माखन साहू, गौरीशंकर राय, विरेन्द्र टंडन एवं श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles