छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अंतरअष्ट्रीय महिला दिवस पर तहसील परिसर में हुआ कार्यक्रम …

चांपा। अंतरअष्ट्रीय महिला दिवस तहसील परिसर चांपा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गंगा पटेल ,न्यायिक मजिस्ट्रेट चांपा,श्रीमती आराध्या राहुल अनुभागीय अधिकारी चांपा , आकांक्षा पांडे अतिरिक्त तहसीलदार चांपा , डॉक्टर इंदु साधवानी सदस्य किशोर नयालय जांजगीर , श्रीमती विजय राठौर डीपीओ जांजगीर , श्रीमती कविता तिवारी रिटायर महिला बाल विकास सुपरवाइजर , श्रीमती साधना सिंह समाज सेविका चांपा साथ ही डी वी वेंचर के डायरेक्टर धीरेंद्र वाजपाई , तहसील अधिवक्ता संघ चांपा के अध्यक्ष विजय पटेल उपस्थित रहे 23वा वर्ष महिला दिवस का तहसील परिसर चाम्पा में संचालन और आयोजक नारी शक्ति पर अपने आलेख प्रस्तुत करते हुए दांडी यात्री एडवोकेट अवधेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया

Related Articles