छत्तीसगढ़सक्ती

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का ग्राम रनपोटा में हुआ शुभारंभ…

जांजगीर चांपा। रामबाई कन्हैया लाल साहू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एवँ वैदिक कान्वेंट स्कूल हसौद की संयुक्त (NNS)सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह सात दिवसीय विशेष शिविर 16 से 22 नवम्बर 2022 तक ग्राम रनपोटा के प्राथमिक शाला स्कूल में आयोजित रहेगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विजय चन्द्रा युवक कांग्रेस महासचिव जिला शक्ति व विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपँच श्रीमती राधिका जायसवाल,हेमंत साहू(सचिव महामाया शिक्षण समिति),उमाशंकर पटेल(सचिव ग्राम पंचायत देवगांव),कन्हैया जायसवाल(शिक्षक), देवेन्द्र निराला, धन्यसाय साहू(RHO), जगदीश चौहान, बालक राम बरेठ, भुनेश्वर जांगड़े सम्मिलित हुए। एवँ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्रीमती अलका साहु(प्राचार्य) ने की. मुख्य अतिथि विजय चन्द्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से विस्तार पूर्वक अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि वह भी अपने राजनैतिक जीवन की शुरुवात महाविद्यालय से किया और उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं।उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील भी की कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। एवँ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी की भी जानकारी शिविरार्थियों को दी।

इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ श्रीमती अलका साहू ने कही की इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे। स्वयंसेवकों को इस सात दिवसीय विशेष शिविर में पंजीकरण करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कही कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में बहुत मेहनत के बाद स्वयंसेवक शामिल होते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो पी राय ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से हरीश चौहान,करुणा टंडेल,अमर नाथ यादव,रिपेन्द्र साहू,हरीश परमार,सम्मिलित थे। धन्यवाद ज्ञापन के लिए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो पीताम्बर राय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आपको सभी के साथ तालमेल बैठाकर काम करना है।अतिथियों को सम्मान के रूप में श्रीफल,सील्ड एवँ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक ,सोनू बैरागी,राजेश खूंटे,खेमराज कश्यप,कीर्तन भारद्वाज,शिवानी नारंग,निशा आदित्य,उदिता कठौतिया,अंजू साहू,कुमकुम कुर्रे,मुकेश जांगड़े,श्रवण जायसवाल,सोनू बरेठ,सहित समस्त शिविरार्थियों का योगदान रहा।

Related Articles