छत्तीसगढ़रायपुर

नशामुक्ति जन जागरण अभियान पर बरसे अरुण साव, कहा छत्तीसगढ़ को बना दिया नशे का गढ़, जनता को दिया धोखा…

रायपुर। मिशन 2023 की मुहिम में पूरी सक्रियता के साथ भिड़ चुकी छत्तीसगढ़ की दोनो बड़ी सियासी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा में अब सियासी वार-पलटवार का दौर भी तेज हो गया है।

सीएम भूपेश बघेल द्वारा नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चलाने के निर्देश पर भजापा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्री साव ने कहा है कि, शराब बंदी का वादा कर कांग्रेस सत्ता में आई, लेकिन अब छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है। शराब का अवैध कारोबार चल रहा है, दो हजार करोड़ का शराब घोटाला उजागर हुआ है। श्री साव ने कहा कि, गली-गली नकली शराब बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि, नशा मुक्ति को लेकर सरकार की नीयत ही ठीक नहीं है। शराबबंदी के नाम पर सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया।

Related Articles