नवीन जिला सक्ती अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में हुआ सफल सिजेरियन ऑपरेशन…
0 सक्ती कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने सर्जन टीम को दी बधाई…
जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 19 नवंबर 2022 को जटिल प्रसव को सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से किया गया। नाराडीह निवासी गर्भवती माता प्रसव पीड़ा के कारण हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाई गई लेकिन लिकिंग की समस्या को देखते हुए उसे तत्काल जिला चिकित्सालय जांजगीर रिफर किया गया।
गर्भवती माता के परिजनों ने उन्हें जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उपस्थित डॉक्टर शशिप्रभा बंजारे ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल जांजगीर जिला अस्पताल से सर्जन और एनासथेटिक की टीम बुलाई और गर्भवती माता का सफल सिजेरियन ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया, इस तरह 3 साल से बाधित सिजेरियन सेक्शन सेवा की शुरुआत अब सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में चालू हुई। अब जैजैपुर अंतर्गत क्षेत्र के मरीजों को सिजेरियन ऑपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सर्जन की टीम में डॉक्टर शशिप्रभा बंजारे स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर आरके सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर, डॉ आर एल ठाकुर एनास्थेटिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम मौजूद रहे। सक्ती कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने सर्जन टीम को बधाई दी। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती डॉक्टर सूरज सिंह राठौर ने सर्जन टीम का किया धन्यवाद। सुरक्षित प्रसव से 2.7 किलोग्राम का स्वस्थ शिशु डिलीवर कराया गया। राहत की बात तो यह है कि जच्चा- बच्चा दोनों अभी पूर्ण स्वस्थ्य हैं।