रायपुर। दुर्ग पुलिस ने दो दिनों में 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग सहित बिलासपुर और विशाखापट्टनम से पकड़ा है। आरोपियों के पास से छह लैपटॉप, 46 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेक बुक और बैंक पासबुक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही करोड़ों रुपये का लेखा-जोखा मिला है। आरोपी ऑनलाइन महादेव एप के जरिए सट्टे का संचालन कर रहे थे। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने सटोरियों की पांच ब्रांच ध्वस्त की है।
जानकारी के मुताबिक, जामुल क्षेत्र स्थित आम्रपाली सोसायटी ने कुछ अनजान युवकों का लगातार आना-जाना और जमावड़ा लगाता है। इसकी सूचना पर पुलिस ने निगरानी के लिए एक टीम का गठन कर दिया। इस दौरान वहां ऑनलाइन महादेव सट्टे के संचालन का पता चला। पुलिस ने दबिश देकर पांच आरोपियों अमित राजभर, विशाल राय, गुड्डू राजा, दीपक साव, सुनील सिंह को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी दुर्ग जिले ही रहने वाले हैं। ये लोग लोटस 365.win और लोटस 365.in के नाम से पैनल संचालित कर रहे थे। पूछताछ में पुलिस को आरोपियों से बिलासपुर में भी ऐसे ही ऑनलाइन सट्टा संचालित करने की जानकारी मिली। इस पर दुर्ग और बिलासपुर की संयुक्त टीम ने सरकंडा स्थित फ्लैट में छापा मारकर सात आरोपियों शैलेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, रोशन सिंह, निलेश कुमार, मनीष टारोन, भूपेंद्र कुमार और दीपक को गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा महादेव एप और रेड्डी बुक पैनल से सट्टे का संचालन कर रहे थे। इनके पास से चार लैपटाप, 23 मोबाइल, विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, चेक बुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।