छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाराजनीतिक

दो डॉक्टर की जंग में कौन पड़ेगा किस पर भारी,सक्ती सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला …

जांजगीर-चांपा। सक्ती विधानसभा सीट में मुकाबला काफी दिलचस्प मोड़ ले चुका है। हर की जुबान में यही सवाल है, कि आखिर जीत किसकी होगी। इस सीट पर डॉ. चरणदास महंत फतह करेंगे या फिर डॉ. खिलावन साहू की जीत होगी। हालांकि इसका जवाब तो मतगणना के बाद ही मिल सकेगा, लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में यही सवाल हर जुबान पर है। ग्रामीण अंचलों में युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सिर्फ यही चर्चा कर रहे हैं कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

सक्ती विधानसभा सीट से दूसरी बार कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. चरणदास महंत मैदान में है तो वहीं भाजपा से दूसरी बार डॉ. खिलावन साहू चुनाव लड़ रहे हैं। देखा जाए तो इस सीट पर प्रमुख मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है और दोनों में कांटे की टक्कर है। डॉ. चरणदास महंत किए गए विकास कार्य, उनकी साफ सुथरी छवि, उनका राष्ट्रीय स्तर का व्यक्तित्व, सभी मतदाताओं के साथ सौहाद्र व्यवहार एवं कबीरदास के सिद्धांत कबीरा खड़ा बाजार में मांगे सबकी खैर, न काहू से दोस्ती और न काहू से बैर पर चलने का प्रभाव विपक्षी वोटरों पर दिखता रहा है। वहीं भाजपा के डॉ. खिलावन साहू सत्ता में रहते हुए उनके कार्यकाल से उनकी तुलना भी की जा रही है। हालांकि डॉ. साहू अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य कराए जाने का दावा करते हुए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। भाजपा के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं में उनके सुलभ होने की चर्चा है, लेकिन डॉ. महंत के बड़े ओहदे एवं व्यवस्तता के कारण सुलभ मुलाकात के मुद्दे को लोगों ने विशेष महत्व नहीं दिया है। इधर, 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद लोगों का यह आंकलन स्पष्ट हो जाएगा कि कौन किस पर भारी पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles