राघवेन्द्र वैष्णव@खरसिया। लाडले खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरसिया द्वारा सर्वप्रथम सुबह 10 बजे ग्राम मदनपुर के कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ युवा नेताओं ने केक काटकर जलपान कराकर अपने नेता उमेश पटेल का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर सुनील शर्मा, सुखदेव डनसेना, नेत्रानंद पटेल, मनोज गबेल, रामदयाल राठिया, श्रीमती संतोषी राठिया, रणधीर शर्मा, राजेश अग्रवाल दवाई, नीरज पटेल, राजकुमार पांडेय, शिवनाथ चौहान, अंबिका चौहान, अरविंद राजा मोहंती, झाडू धर्मा, रिपु पांडेय, साजेश मनघोघऱ, नवीन गुप्ता, बंटू, राधेलाल राठिया, भेसज यादव, वैभव पटेल, कीर्तन पटेल व अन्य उपस्थित रहे।
उसके बाद सुबह 11 बजे खरसिया के शासकीय हॉस्पिटल में युवा कांग्रेस के ब्रजेश राठौर, निखिल सिन्हा, अंकित अग्रवाल, डालिश पांडेय, लालू राठौर, संजय गबेल, विक्कल अग्रवाल व अन्य युवा कांग्रेस की टीम द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के मार्गदर्शन में मरीजों को फल वितरण किया गया। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल रेस्टहाउस के सामने सर्वप्रथम शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा एवं नैना गबेल सहित कांग्रेस नेत्रियों ने मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया।
इसके बाद केक काटकर केबिनेट मंत्री उमेश पटेल का जन्मदिन मनाया गया, जहां नगर सरकार द्वारा मितानिनों को श्रीफल, शाल एवं गुलदस्ता भेट कर जलपान कराकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने उद्बोधन में मंत्री उमेश पटेल को जन्मदिवस की बधाई देते हुए, उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा, मनोज गबेल, नैना गबेल, रणधीर शर्मा, सुकदेव डनसेना, नीरज पटेल, अभय महंती नेत्रानन्द पटेल, रामकिशुन आदित्य, राजेश सहिस, परीक्षित राठौर, हरिशंकर दर्शन, लाला राठौर, मनोज अग्रवाल दवाई, रमेश अग्रवाल डभरा, , राजा खान पत्रकार गोपाल शर्मा पत्रकार, धर्मेंद्र चौहान, राजू सारथी, सोनू खान, समसाद हुसैन, संतोष राठौर, मनोज महंत, राहुल महंत, ज्योति सिदार, छेदी शर्मा, दिनेश शर्मा, टेकु रजक, गुलाब गुप्ता, बंटी केसरी, बाबा खान, मुन्ना चायवाला तथा महिला कार्यकर्ताओं में मोहरमति, रामबाई चौहान व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम शर्मा ने तथा आभार पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामकिशुन आदित्य ने किया।
इसी तरह नगर पालिका कन्या हाईस्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत 119 छात्राओं को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, जनपद पंचायत खरसिया के अध्यक्ष महेत्तरराम उरांव, खरसिया नगरपालिका परिषद के पार्षद दल के सदस्यों श्रीमती शकुंतला परीक्षित राठौर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्रीमती जयंती राम शर्मा, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, श्रीमती रिया रितेश श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता सुनील विश्वकर्मा, श्रीमती अनुसुइया सन्यासी मेहर, पार्षद रेशम मुन्ना गबेल, परदेशी यादव व कांग्रेस कार्यकर्ता हरीश शर्मा, वरुन शर्मा, अरुण अग्रवाल, कैलाश शर्मा, एल्डरमैन – राजू सारथी, गणेश फोटवानी, हरिशंकर व जमील कुरैशी की उपस्थिति में साईकल वितरण किया गया।
इसी बीच छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य नयना गबेल का भी मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर केक काटकर, बधाई देते हुए उनका जन्मदिन मनाया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। जहां उन्होंने अपने उदबोधन में मंत्री उमेश पटेल को उनके जन्मदिन पर बधाईया एवं शुभकामनाएं दी।