छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सार्वजनिक जगह को बना लिया जुआ खेलने का अड्डा, 02 जुआरी चढे बम्हनीडीह पुलिस के हत्थे …

जांजगीर चांपा। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के सार्वजनिक इलाके हसदेव नदी के किनारे डोंगा घाट मे फड जमाकर जुआ खेले की शिकायत बम्हनीडीह पुलिस को लगातार मिल रही थी जिस पर बम्हनीडीह पुलिस ने टिम बना कर मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर रेड कर दो जुआरीयो को गिरफ्तार किया है पकडे गये जुआरी मे अब्बास अली पिता सब्बदर अली एवं कौशल श्रीवास पिता संपतलाल श्रीवास को पकड़ा है दोनो जुआरी बम्हनीडीह के निवासी हैं दोनों जुआरी के पास से पुलिस ने 550 रूपए नगद सहित 52 पत्ती ताश जप्त की है अब्बास अली पिता सब्बदर अली व कौशल श्रीवास पिता संपतलाल श्रीवास के खिलाफ बम्हनीडीह पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 3 ( 2 )के तहत कार्रवाही की गई है उक्त कार्यवाही में सऊनि संतोष बंजारे , आरक्षक पुनेश्वर आजाद , लक्ष्मी कश्यप सहित बम्हनीडीह पुलिस स्टाप का योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles