
जांजगीर-चांपा/रायपुर। आप ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “मनी हीस्ट” देखी ही होगी उसके किरदार प्रोफेसर अपराध के दुनिया दबदबा बना कर दौलत हासिल करना चाहता है. इसी वेब सीरीज से इंस्पायर होकर रायपुर के आयुष (प्रोफेसर) की भूमिका में आकर ड्रग की सप्लाई करता था। प्रोफेसर किरदार और कुसूम लुफिसर सहित 4 ड्रग के सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि उसमें से एक ड्रग सप्लायर को कांग्रेस नेता धोतरे के फार्म मैरिज गार्डन, सैमरॉक होटल से पुलिस ने दबोचा है।रायपुर पुलिस ने 4 ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक अंतराज्यीय तस्कर भी है।इनको लेकर पक्की सूचना मिली थी और इनके पास से ड्रग्स बरादम की गई है. आरोपियों के पास से एमडीएमए एवं कोकीन बरामद दिया है। दिल्ली से लाकर इसकी सप्लाई करते थे।
वेब सीरीज मनी हीस्ट से इंस्पायर था मुख्य आरोपी पुलिस अफसर ने बताया कि मुख्य आरोपी आयुष वेब सीरीज मनी हीस्ट से काफी प्रभावित था।उसने भी अपना उप नाम प्रोफेसर रखा था। पुलिस को ड्रग सप्लाई की सूचना मिली तो पुलिस खरीदार बन कर धोतरे मैरिज गार्डन पहुंच कर आरोपी को दबोचा।
पहचान छिपाकर ठहरा हुआ था होटल में वहीं एक अन्य होटल से आरोपी की गिरफ्तारी की है। जहां अपनी पहचान छुपा कर आरोपी छुपा हुआ था। होटल और मैरिज गार्डन में ठहरने के कारण दोनों को नोटिस जारी किया है। वहीं आरोपी कुसूम हिन्दुजा, चिराग शर्मा, आयुष अग्रवाल, हीरा सिंग खड़गा को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 86 हजार नगद, 8 मोबाइल, ऑडी कार, 9 ग्राम ड्रग्स सहित 50 लाख के सामान जप्त किया है।
ड्रग्स को खपाने आए थे रायपुर, बैंक खातों को भी खंगाला गया- एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि ये सभी आपस में मिले हुए थे, लेकिन अलग-अलग जगह ठहरे हुए थे। इन लोगों के बारे में जानकारी थी और सूचना मिली थी कि ये ड्रग्स को खपाने के लिए रायपुर आए हुए हैं।इनके ठिकानों पर छापा मारा गया और वहां से ड्रग्स बरामद की गई है. इसमें मुख्य आरोपी ने अपने साथियों को वेब सीरीज के किरदारों जैसे नाम दिए थे।वह खुद को सरगना प्रोफेसर मानता था। इधर, पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों और फोन डाटा को खंगाला गया है जिससे चौंकाने वाली जानकारी मिली है।