Uncategorized

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी, 9 अधिकारी बर्खास्त, किस विभाग के है अधिकारी …

img 20240516 wa00011121386785502915349 Console Corptech

रायपुर। उद्यानिकी विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले 9 ग्रामीण उद्यान अधिकारियों को बर्खास्‍त कर दिया गया है। इन सभी के दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है। यह कार्रवाई जांच के बाद की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

वर्ष 2016 एवं 2018 में सीधी भर्ती के तहत उद्यानिकी विभाग में उद्यान अधिकारियों की भारती की गई थी। सीधी भर्ती का फायदा उठाते हुए कई लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथिया ली। बाद में 9 लोगों की नामजद सूची प्रस्तुत करते हुए इनका शारीरिक परीक्षण करने की मांग की गई थी। शिकायत में राज्य मेडिकल बोर्ड से शारीरिक परीक्षण कराने की मांग की गई थी। शिकायत मिलने पर मामले की जांच हुई तो खुलासा हुआ कि सभी 9 लोगों ने नौकरी प्राप्‍त करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग किया है। इसके आधार पर अब उन्‍हें नौकरी से बर्खास्‍त कर दिया गया है। संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी के वरिष्ठ अधिकारी ने 2 अप्रैल 2024 को पत्र जारी कर फर्जी एवं गलत तरीके से शासकीय नौकरी कर रहे ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकार्यों को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इन अधिकारियों को किया गया बर्खास्त -1 राहुल पाटले ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग गरियाबंद (2) गौतम कुमार कश्यप ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग गरियाबंद (3) श्रवण कुमार ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग बिलासपुर (4) दिनेश कुमार चन्द्रा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग सक्ती (5) चंद्रशेखर साहू ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग सक्ती (6) अमन राठौर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग बलौदाबाजार (7) जितेन्द्र कुमार कोसले ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग जगदलपुर (8) पूजा पहारे ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग मुंगेली (9) सतीश कुमार नवरंग ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पोस्टिंग मुंगेली।

Related Articles