Uncategorized

बैंक कर्मियों के लिए बनी मुशीबत महतारी वंदन योजना,बैंक में हितग्राहियों की लगी भीड़ अन्य कार्य प्रभावित …

img 20240521 wa0061375863414757214019 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। सरकार की महतारी वंदन योजना बैंककर्मियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। एक तारीख के आते ही बैंकों में महिलाओं की इतनी भीड़ जुटती है कि इन्हें सम्हालना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं बैंकों में अन्य कार्य भी प्रभावित हो जाता है। बैंककर्मियों को महिलाओं को सम्हालना भी मुश्किल हो जाता है।

सरकार ने मार्च महीने से महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपए दे रही है। योजना के तहत जिले की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इनमें 70 फीसदी ऐसी भी महिलाएं शामिल हैं जो शासन की गरीबी रेखा के तहत मिलने वाली योजनाओं का भी लाभ ले रहीं हैं। वहीं ऐसी कई महिलाएं हैं जो एक हजार रुपए को निकालने के लिए दो से तीन बार बैंकों के चक्कर काटतीं है। पहले यह पूछने आती हैं कि योजना के तहत राशि आई है कि नहीं। वहीं दूसरी बार खाता से पैसे निकलवाने आतीं हैं। इससे भीड़ हो जाता है। इसके बाद खाता में एंट्री कराने वालों की भीड़ जुटती है। महीने के शुरुआती दिनों में महिलाओं की भीड़ इतनी टूट पड़ती है कि बैंक कर्मियों को ऐसी महिलाओं को सम्हालना मुश्किल हो जाता है। बैंककर्मियों ने बताया कि महिलाओं को बार-बार समझाइश दी जाती है कि वे एक बार ही बैंक आएं और राशि निकालकर एक ही दिन खाता अपडेट कर लें।

🔴 हर माह के शुरुआती सप्ताह में महतारी वंदन योजना की राशि लेने महिलाओं की भीड़ टूट पड़ती है। इससे भीड़ बेकाबू हो जाती है। इससे बैंकिंग के अन्य कार्य प्रभावित होते हैं-  हरनीत सिंह जुनेजा, सीनियर मैनेजर, पीएनबी नैला

Related Articles